दरअसल, सोशल मीडिया के मुताबिक, सेना का एक दल दो जून को पेट्रोलिंग पर निकला था। जिस दौरान उन्होंने देखा कि एक हिरण नदी में डूब रहा था। ऐसे में जवानों ने अपनी जान कि परवाह किए बिना इस मूक जानवर की जिंदगी में सोचा और तेज बहाव वाले पानी में छलांग लगा दी। जिससे इस हिरण की जान बचा ली गई।