इसे कहते हैं इंसानियत: गर्भवती हिरण को बचाने के लिए नदी में कूदे सेना के जवान, अपनी जान लगाई दांव पर

अरुणाचल. केरल में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक सामग्री खिलाकर हत्या करने के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। कुछ शरारती तत्वों ने मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को जिस तरह से अंजाम दिया है। उससे उनकी काफी आलोचना हो रही है। लेकिन,ऐसा नहीं है कि देश में सभी लोग बुरे हैं। इसी बीच अरुणाचल से एक दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां इंडियन आर्मी के जवानों ने बहादुरी मिसाल पेश करते हुए एक गर्भवती हिरण की जान बचाने के लिए वह नदी में कूद गए और इस बेजुबान की जान बचा ली।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 6:04 AM IST / Updated: Jun 08 2020, 11:54 AM IST
15
इसे कहते हैं इंसानियत: गर्भवती हिरण को बचाने के लिए नदी में कूदे सेना के जवान, अपनी जान लगाई दांव पर


भारतीए जवानों की इस जिंदादिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि यह घटना दो जून की बताई जा रही है, लोकिन लोग इसकी तस्वीरें अभी भी शेयर कर सेना के जवानों को सैल्यूट कर रहे हैं। साथ ही यह मैसेज दे रहे हैं कि देखो इसको कहते हैं मानवता।

25


दरअसल, सोशल मीडिया के मुताबिक, सेना का एक दल दो जून को  पेट्रोलिंग पर निकला था। जिस दौरान उन्होंने देखा कि एक हिरण नदी में डूब रहा था। ऐसे में जवानों ने अपनी जान कि परवाह किए बिना इस मूक जानवर की जिंदगी में सोचा और तेज बहाव वाले पानी में छलांग लगा दी। जिससे इस हिरण की जान बचा ली गई।

35


सेना के जवानों ने इसके बाद वन विभाग के अफसरों की इसकी जानकारी दी। जहां उसका इलाज कराया गया, जांच के दौरान पता चला कि हिरण गर्भवती है। बाद में इसे ईगल्स नेस्ट वाइल्ड लाइफ अभयारण्य में छोड़ दिया गया। 

45


इस घटना की जानकारी इस्टर्न कमांड ने अपने ट्विटर पेज पर दी। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय सेना की यूनिट ने 2 जून को एक मादा बार्किंग हिरण को जाइडिंग खो नदी में डूबने से बचाया।
 

55

आर्मी के जवानों की जमकर तारीफ हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हमको इनसे कुछ सीखना चाहिए। वह जितना प्रेम अपने देश से करते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह उसमें रहने वाले जानवरों से। ताकि हम लुप्त हो रहे इन जानवरों को कैसे बचाएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos