जब दादी मां डांस करती हैं तो लोग सीटियां बजाने लगते हैं। उनके मूब्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनके पोते ने वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लिखा-'थम्मा का 93वां जन्मदिन.' पार्टी रंगीन टोपी, गुब्बारे और एक बड़े चॉकलेट केक के साथ पूरी होती है। दादी को एक सुंदर सफेद साड़ी पहनाई गई और अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं'