दरअसल, यह अनोखी प्रेमी कहानी है कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता की। जो तीन साल पहले एक हादसे में अपनी माधवी को खो चुके हैं। लेकिन आज भी वह पत्नी से उतना ही प्यार करते हैं जितना वह जिंदा में करते थे। हर शुभ काम में उनको याद करते हैं, इसिलए तो जब उन्होंने अपने नए घर का गृहप्रवेश किया तो पत्नी का पुतला बनवा दिया। मेहमान इस पुतले को देखकर हैरान थे कि यह मूर्ति है या असल में उनकी पत्नी ही बैठी हुई हैं।