दरअसल, मृतक दंपत्ति की पहचान पुलिस ने रमेश (40) और गुना आर सुवर्णा (35) के रूप में हुई की है। पति-पत्नी मैंगलोर के बैकम्पाद्यो के एक अपार्टमेंट में रहते थे। बताया जाता है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे, वहीं महिला डायबिटीज ( मधुमेह) से ग्रसित थी। उनको लगता था कि वह ब्लैक फंगस के शिकार हो सकते हैं। इसलिए वह अक्सर चिंतित रहते थे।