Published : Aug 02, 2019, 01:12 PM ISTUpdated : Aug 02, 2019, 01:19 PM IST
कश्मीर के सोपोर के रहने वाले 31 साल के युवा उद्यमी मोहम्मद साईम ने दुबई की अच्छी नौकरी छोड़कर , कश्मीर में वो कर दिखाया जो किसी का भी सपना हो सकता है। पिछले सात सालों में सईम ने 3 बिजनेस स्थापित कर दिये। सईम कहते हैं कि वो किसी बिजनेस बैकग्राउंड से नहीं आते हैं।
कश्मीर के सोपोर के रहने वाले 31 साल के युवा उद्यमी मोहम्मद साईम ने दुबई की अच्छी नौकरी छोड़कर , कश्मीर में वो कर दिखाया जो किसी का भी सपना हो सकता है। पिछले सात सालों में सईम ने 3 बिजनेस स्थापित कर दिये। सईम कहते हैं कि वो किसी बिजनेस बैकग्राउंड से नहीं आते हैं। बस मुझे अपने आप पर विश्वास था। कोई भी विश्वास और हिम्मत के बल पर दुनिया का सबसे मुश्किल मुकाम हासिल कर सकता है। बिजनेस सेटअप के लिए मेरे माता पिता ने मुझे मना किया था, लेकिन मेरा लक्ष्य सिर्फ बिजनेस खोलकर साबित करना था।
23
अपने दोस्त के साथ खोला था बिजनेस सईम ने अपने दोस्त के साथ रूबाब नाम का शो रूम सोपोर में खोला था। यह जिले में एकलौता शोरूम था। सईम ने एमआईटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। इसके बाद वह दुबई नौकरी करने चले गए थे। सईम बतातें हैं, कि उन्होंने एमबीए की पढ़ाई के समय ही बिजनेस सेटअप करने का सोच लिया था। मैंने नौकरी कुछ पैसे बचाने के लिए करना शुरू की थी। जिससे में अपना बिजनेस खोल सकूं। सईम का सोनमार्ग में ग्रीन ग्लैंपिंग कैंपिंग नाम का रिसोर्ट भी है। उन्होंने 2016 अपने दोस्त के साथ जमीन लीज पर लेकर इसे स्टार्ट किया था। सईम टूर और ट्रैवल्स की बिजनेस एजेंसी भी चलाते हैं। जिसका नाम कश्मीर पोर्ट है। जो कश्मीर और लद्दाख के लिए टूर पैकेज सेल करता है।
33
अगर कश्मीर के लोग आगे आएंगे तो बिजनेस से प्रदेश की आर्थिक स्थिती सुधरेगी। आज में अपने तीन बिजनेस से अच्छा पैसा कमा पा रहा हूं। सईम का मानना है कि किसी भी तरह के काम की शुरूआत करने के लिए पहले रिसर्च करना जरुरी होता है। आपकी सफलता आपके बिजनेस रिसर्च पर टिकी होती है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.