दिल्ली. कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया के हालात खराब किए हैं। क्या अमीर-गरीब और क्या बड़े-बूढ़े..सब इसकी चपेट में आए। संक्रमण को काबू में लगाए गए लॉकडाउन के बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिले। काम-धंधा बंद होने से लाखों प्रवासी मजदूर और उनके परिवार निराश होकर अपने-अपने घरों को लौट पड़े। यातायात की सुविधाएं बंद होने से हजारों लोगों को पैदल ही अपने घरों की ओर जाते देखा गया। इनमें गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, मासूम बच्चे, बीमार लोग भी शामिल थे। इनकी तमाम तस्वीरें मीडिया में सामने आईं। लेकिन इसी भीड़ में कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे दिव्यांग लोग भी। कुछ बैसाखियों या छड़ी के सहारे, तो कुछ ट्राइसाइकिल पर। कुछ पैरों से लाचार थे, तो कुछ हाथों से। कुछ देख नहीं सकते थे, तो कई अन्य शारीरिक कमजोरियों का शिकार। लेकिन उनके हौसले नहीं डिगे। वे चलते रहे। ये तस्वीरें बेशक भावुक करती हैं, लेकिन यह भी दिखाती हैं कि इंसान से बड़ी ताकत दुनिया में कोई नहीं। ये तस्वीरें हम सबको सबक देती हैं कि मुसीबतों से डरे नहीं, लड़ें...