गजब ये कौन सा युग: यहां मुख्यमंत्री के आते ही घुटने के बल बैठे बच्चे, मुगल बादशाह जैसा CM का रुतबा

इम्फाल (मणिपुर). देश आजाद होने से पहले जब कोई मुगल बादशाह लोगों के बीच से गुजरता था तो लोग उसके खौफ या स्वागत में सिर जमीन में झुकाकर घुटनों के बल बैठ जाया करते थे। लेकिन आजाद भारत ऐसी एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में दिखने वाले सुरक्षाकर्मियों के लाव-लश्कर से घिरे कोई राजा महाराजा नहीं बल्कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) एन बीरेन सिंह हैं। जिनके स्वागत में दोनों तरफ कतार बनाकर स्कूली बच्चे जमीन पर माथा टेककर घुटने के बाल बैठे हुए हैं। अब इसी फोटो के चलते सीएम विवादों में घिर गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 1:06 PM
15
गजब ये कौन सा युग: यहां मुख्यमंत्री के आते ही घुटने के बल बैठे बच्चे, मुगल बादशाह जैसा  CM का रुतबा

दरअसल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दो दिन पहले इम्फाल में ड्रग्स के खिलाफ एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां लोगों ने सिर झुकाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम होने के बाद सीएम ने अपने फेसबुक पेर पर इस तस्वीर को शेयर भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा, 'मैं मणिपुरी लोगों की संस्कृति और परंपराएं देखकर गौरवान्वित हूं। क्या गजब का अनुशासन है।'
 

25


एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने अपना स्वागत देख खुशी जताई तो दूसरी तरफ वह विवादों में घिर गए हैं। जहां लोग उनपर कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिर यह शक्ख कहां के बादशाह हैं। तो किसी ने लिखा कि आजद देश में भी गुलामी जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है। हालांकि बताया जाता है कि सीएम जिस इलाके में गए थे वहां पर लोग मेहमानों का इसी अंदाज में स्वागत करते हैं। (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)

35

एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने अपना स्वागत देख खुशी जताई तो दूसरी तरफ वह विवादों में घिर गए हैं। जहां लोग उनपर कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिर यह शक्ख कहां के बादशाह हैं। तो किसी ने लिखा कि आजद देश में भी गुलामी जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है। हालांकि बताया जाता है कि सीएम जिस इलाके में गए थे वहां पर लोग मेहमानों का इसी अंदाज में स्वागत करते हैं।   (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)

45


वहीं सीएम के इस स्वागत पर एक यूजर ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से पूछा कि आगर आपको ऐसा ही रिवाज पसंद है तो आप थाइलैंड चले जाओ। वहां के राजा बन जाइए क्योकि वहां पर लोग इसी तरह वेलकम करते हैं।  (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)

55
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos