अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद शहर में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर भयानक आग लग गई। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी उस कॉम्लेक्स में एक बच्चों का अस्पताल भी है। आग लगते ही भारी अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते चीख-पुकार की गूंज सुनाई देने लगी। आग की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 13 नवजात शिशु सहित द्वारा 70 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया।