वैष्णो देवी मंदिर हादसा: चश्मदीद ने बताया क्यों मची भगदड़, कैसे माता के दरबार में छाया मातम..देखिए तस्वीरें

जम्मू. नए साल की शुरुआत होते हुए दो घंटे बाद जम्मू कश्मीर के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जहां देर रात करीब पौने तीन बजे भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शुरूआती खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। देखिए इस भयानक हदासे की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 3:46 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 09:18 AM IST
16
वैष्णो देवी मंदिर हादसा: चश्मदीद ने बताया क्यों मची भगदड़, कैसे माता के दरबार में छाया मातम..देखिए तस्वीरें

दरअसल, यह भयानक घटना त्रिकुटा पर्वत स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है। जहां मंदिर के गेट नंबर तीन 3 के पास नए साल के मौके पर  भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसी बीच श्रद्धालुओं के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और उनमें धक्का-मुक्की हो गई। इससे भगदड़ मच गई। 
 

26

वहीं इस पूरे हादसे पर गाजियाबाद से मां वैष्णो के दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि नए साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे। कोरोना प्रोटोकॉल के सारे नियम टूट रहे थे। इसी बीच देर रात भवन में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते हुए हालात बिगड़ने लगे।
 

36

चश्मदीद श्रद्धालु ने बताया कि सभी लोग माता के दर्शन कर वहां रुकना चाहते थे। हालांकि पुलिस ने कुछ को नीचे भेज दिया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ श्रद्धालु माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में दर्शन करके वहीं रूक गए। जिसके बाद वहां आपसी बहस के चलते लोगों में धक्का-मुक्की हो गई। भीड़ के चलते लोगों को बाहर निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में लोग ही लोग नजर आ रहे थे। देखते ही देखते यह खौफनाक मंजर सामने आ गया और लोग भीड़ में दबते गए।

46

इस भयानक हादसे का खौफनाक मंजर बयां करते करते चश्मदीद रोने लगा। कहना लगा कि इस भगदड़ में मैंने अपने एक साथी खो दिया। हम दोनों नए साल के मौके पर माता रानी के दर्शन करने के लिए गए थे।लेकिन पता नहीं था कि वहां जाकर ऐसा हो जाएगा। बता दें कि इस हादसे में चश्मदीद का एक हाथ फैक्चर हो गया है।

56

वहीं इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके चलते धक्का-मुक्की हो गई और इससे भगदड़ मच गई। मौके पर  सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
 

66

बता दें कि हादसे में घायल लोगों को कटरा के नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है। कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। उनका पोस्टपॉर्टम किया जाएगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos