दरअसल, ये चमत्कारिक मंदिर केरल के कोल्लम जिले में है, जिसका नाम कोट्टनकुलगंरा श्रीदेवी मंदिर है। जिसके गर्भगृह के ऊपर छत या कलश नहीं है। जहां 12 महीने ही मन्नत मांगने वालों की भीड़ लगती रहती है। लेकिन नवरात्रि को दिनों का नजारा कुछ अलग ही होता है। यहां हर साल 23 और 24 मार्च को चाम्याविलक्कू पर्व मनाया जाता है। जहां पर पुरूष को महिला की तरह तैयार होकर जाना पडता हैं ।