भारत के इस मंदिर में जाते ही मर्द बन जाता है 'औरत', फिर हर मनोकामना होती पूरी..कुछ ऐसा है चमत्कार


केरल. नवरात्रि के पर्व में भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही विधि-विधान से माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-उपासना करते हैं। हमारे देश में तीर्थ-स्थानों में पूजा-पाठ को लेकर तमाम तरह की परंपराएं हैं। जिसको लेकर व्यक्ति विशेष के लिए कई तरह के नियम भी हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जिसकी सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे। जहां पुरुष को महिला का रूप धारण करके मंदिर में प्रवेश करते हैं। इतना ही नहीं उनको जाने से पहले, एक सुंदर स्त्री की तरह अपना 16  श्रृंगार करना पड़ता है। इस गेटअप के बाद ही उन्हें मंदिर में एंट्री दी जाती है। आइए जानते हैं इस अनोखे मंदिर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 9:29 AM IST / Updated: Oct 20 2020, 03:06 PM IST
16
भारत के इस मंदिर में जाते ही मर्द बन जाता है 'औरत', फिर हर मनोकामना होती पूरी..कुछ ऐसा है चमत्कार

दरअसल, ये चमत्कारिक मंदिर केरल के कोल्लम जिले में है, जिसका नाम कोट्टनकुलगंरा श्रीदेवी मंदिर है। जिसके गर्भगृह के ऊपर छत या कलश नहीं है। जहां 12 महीने ही मन्नत मांगने वालों की भीड़ लगती रहती है। लेकिन नवरात्रि को दिनों का नजारा कुछ अलग ही होता है। यहां हर साल  23 और 24 मार्च को चाम्याविलक्कू पर्व मनाया जाता है। जहां पर पुरूष को महिला की तरह तैयार होकर जाना पडता हैं ।

26


बता दें कि इस मंदिर के पीछे एक मान्यता है कि जो भी परुष यहां देवी मां के दर्शन या पूजा करने महिला की वेश-भूषा में आएगा उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। इसलिए इस पर्व में मर्द महिलाओं की तरह साड़ी पहनते हैं और पूरा श्रृंगार करने के बाद मां भाग्यवती की पूजा-अर्चना करते हैं। 

36


मंदिर परिसर में अलग से ऐसे कमरे बनाए गए हैं, जहां पर मेकअप का सामन से लेकर नई-नई साड़ियां तक मिलती हैं। इतना ही नहीं यहं पर कुछ महिलाएं भी मौजूद रहती हैं जो मर्दों को तैयार करने में मदद करती हैं। पुरुष को इस तरह सजाया जाता है कि कई बार तो उसको पहचानना भी मुश्किल हो जाता है।
 

46

श्री कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर में हर साल चाम्याविलक्कू के पर्व में शामिल होने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु आते हैं। जिन्हें मंदिर में प्रवेश के लिए न सिर्फ स्त्रियों के कपड़े पहनने पड़ते हैं बल्कि उनकी तरह 16 श्रृंगार करते हुए गहने, गजरा आदि भी लगाना पड़ता है। हालांकि इस मंदिर में अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए किन्नर भी बड़ी संख्या में आते हैं।

56


यहां मर्द इसलिए सोलह श्रृंगार करके औरत बनते हैं ताकि उन्हें अच्छी नौकरी, सेहत, लाइफ पार्टनर और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करते है। ऐसा माना जाता है कि यहां जो भी परुष इस तरह देवी मां की पूजा करता है उसकी ये सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।  इस खास तरह की पूजा के लिए यह मंदिर दुनिया भर में मशहूर है।

66


स्थानीय लोगों की माने तो सैंकड़ों साल पहले इस मंदिर में देवी जी की मूर्ति अपने आप ही प्रकट हुई थी। जहां पर चरवाहों ने माता की मूर्ति की पूजा महिलाओं के वस्त्र पहनकर की थी। जिसके बाद यहां आने वाले हर पुरुष को इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए महिलाओं वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं। इस मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं भी आ सकती हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos