दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना रविवार के दिन राजधानी हैदराबाद के जेडीमेतला इलाके में हुई। जहां तेलंगाना के वारंगल के रहने वाले मजदूर दंपती मदन सिंह और सरिता ने आर्थिक तंगी की वजह से अपने ही दो माह के नवजात बेटे को बेचने का मन बना लिया। इसके लिए उन्होंने बच्चे की कीमत 22 हजार रखी। हालांकि सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को ऐसा करने से रोक लिया। पुलिस को शक है कि युवक शराब का आदी है, कहीं शराब के लिए पैसे जुटाने के लिए तो उसने बेटे को बेचने का फैसला किया होगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।