डिलीवरी बॉय का नाम देखकर शख्स ने कैंसल कर दिया Zomato का ऑर्डर
एक कहावत है कि दाने-दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम! लेकिन यहां नाम से आशय किसी धर्म से नहीं है। क्योंकि अन्न का कोई धर्म-समाज नहीं होता। उस पर सभी का बराबर हक होता है। लेकिन यहां एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपना ऑर्डर कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय हिंदू नहीं था। हालांकि Zomato ने भी उसे करारा जवाब दिया।
नई दिल्ली. यह बेहद अजीब मामला है। एक शख्स ने Zomato पर ऑर्डर किया अपना फूड इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय हिंदू नहीं था। अगर खाना खराब होता या डिलीवरी लेट हुई होती, तो शायद मामला तूल नहीं पकड़ता। लेकिन यहां मामला धर्म से जुड़ा हुआ था। अमित शुक्ला नामक शख्स ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि उसने Zomato पर खाने का ऑर्डर कैंसिल कर दिया। क्योंकि डिलीवरी बॉय एक गैर हिंदू था। इस पर कंपनी ने तर्क दिया कि वो डिलीवरी बॉय बदल नहीं सकते। इसके अलावा कैंसल करने पर रिफंड भी नहीं मिलेगा।
अमित के ट्वीट का जवाब देत हुए Zomato ने कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि ये खुद धर्म होता है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसे कस्टमर्स को ब्लॉक करने की सलाह तक दे डाली।