भाई ने बीच सड़क काट दी बहन की गर्दन, चीखते हुए बोला-मैंने उसे मार दिया..उसको पाप की सजा मिली

Published : Mar 16, 2021, 09:33 PM IST

सूरत (गुजरात). भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है, जहां भाई  बहन की खुशियों की खातिर अपनी जान की बाजी दांव पर लगा देता है। लेकिन गुजरात से एक ऑनर किलिंग की ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लोग इस भाई की तुलना राक्षस से कर रहे हैं। उसने बहन की एक गलती पर उसे बीच सड़क मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

PREV
15
भाई ने बीच सड़क काट दी बहन की गर्दन, चीखते हुए बोला-मैंने उसे मार दिया..उसको पाप की सजा मिली


यह वारदात भुज के बारोई गांव में  मंगलवार दोपहर सामने आई है, जहां 21 साल के भाई  प्रेमसंग नारूभा राठौड़ ने अपनी छोटी बहन रीनाबा की चाकू मरकर हत्या कर दी। क्योंकि वह एक लड़के से प्यार करती थी, और आरोपी इस बात से नाराज था। इसलिए उसने उसे मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवक को पुलिस मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।
 

25


प्रेमसंग ने पुलिस को बताया कि मुझे बहन को मारने के बाद कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया था कि उसे मारना पड़ा। उसे कई बार मैं उस लड़के से रिश्ता खत्म करने के लिए  समझा चुका था। लेकिन उसने जब प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ा तो मुझे उसकी हत्या करनी पड़ी। उसे उसके कामों की सजा मिली है। शादी से पहले किसी लड़के से प्यार करना पाप है।
 

35


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रीनाबा मारुति नगर से निकल रही थी। इसी दौराान आरोपी भाई उसका पीछा करते करते आ गया अचानक उसपर चाकू से हमला कर दिया। वह चीखते हुए खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ी, इसके बाद आरोपी ने और कई वार उसके पेट में चाकू मारे। वह जब तक मर नहीं गई वह चाकू मारता रहा।

45


रीनाबा खून से लथपथ होकर काफी देर तक तड़पती रही। भैया छोड़ दो में उससे अब नहीं मिलूंगी प्लीज, लेकिन भाई हैवानों की तरह उस पर कहर बरपाता रहा। इतना ही नहीं शव के पास चाकू लेकर खड़ा भी रहा। जब तक की पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई।

55


जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया वहां पर लोगों की भीड़ जमा थी। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई उसके पास जाने की। कई तो वीडियो तक बनाते रहे। किसी ने उसको नहीं रोका। घरों के बाहर कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। उन्हें एक बुजुर्ग ने घर के अंदर करवा दिया। 
 

Recommended Stories