तीस्वीर में दिखने वाले यह शख्स हैं, आईपीएस मधुर वर्मा, जो सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। IPS मधुर वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं। वह उत्तर दिल्ली और अपराध शाखा में भी पुलिस उपायुक्त रहे हैं। वर्मा दिल्ली पुलिस में प्रवक्ता भी रह चुके हैं। वह उन चंद अधिकारियों में शामिल हैं जो ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हैं। उनपर दिल्ली के यातायात निरीक्षक को ‘थप्पड़ मारने तथा अपशब्द’ कहने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में कर दिया गया।