6 साल की बच्ची ने जीता सबका दिलः राज्यपाल को बदलना पड़ा अपना फैसला, PM से की थी शिकायत

श्रीनगर ( जम्मू कश्मीर). कहते हैं बच्चे भगवान का रूप और मन के सच्चे होते हैं। जिनकी मासूमियत हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों कश्मीर की एक 6 साल की एक मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जो ऑनलाइन क्लास की टाइमिंग और होमवर्क से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं बच्ची का यह वीडियो जम्मू कश्मीर के राज्यपाल तक पहुंच गया है। जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कौन है ये बच्ची और क्यों पीएम से की है शिकायत...

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 7:18 AM IST / Updated: Jun 02 2021, 01:14 PM IST
15
6 साल की बच्ची ने जीता सबका दिलः राज्यपाल को बदलना पड़ा अपना फैसला, PM से की थी शिकायत

दरअसल, इस मासूम बच्ची का नाम माहिरा इरफान है जो कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू की रहने वाली है। उसने एक वीडियो के जरिए पीएम मोदी से शिकायत करते हुए भावुक अपील भी की है। 

25

महिरा ने कहा कि मोदी साहब स्कूल से बहुत सारा होमवर्क मिलने बच्चे परेशान है। आखिर छोटे-छोटे बच्चों से इतना होमवर्क क्यों कराया जाता है। हमारी ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है। जिसमें हमे एक साथ इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है। मोदी जी हम बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ रहा है।
 

35

महिला आगे कहती है कि मुझे पता है कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं। इसलिए मैंने यह वीडियो बनाया है। ताकि वह हमारी मदद कर सकें। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो अब तक ट्विटर पर 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।

45

जो भी कोई माहिरा का वीडियो देखता है वह उसकी मासूमियत और भावुक अपील वाले अंदाज को देखकर उसका दीवाना हो जाता है। उसकी क्यूट अपील सभी को पसंद आ रही है।
 

55

बता दे कि बच्ची का वीडियो जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक पहुंचा और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया है कि बच्ची की क्यूट अपील को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे कि प्री प्राइमरी के बच्चों की क्लास दिनभर में 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी। इसी तरह, पहली से आठवीं तक की कक्षाएं डेढ़ घंटे के अधिकतम दो सत्रों में होंगी। इसके अलावा, क्लास 5 के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos