सेलम शहर में जगह-जगह पीएम मोदी के नाम की इडली के इस तरह पोस्टर लगे हुए हैं। हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। बता दें कि मोदी नाम की यह इडली 10 रुपए में 4 पीस मिलेगी। वहीं साथ में एक कटोरी सांभर और चटनी भी दी जाएगी। यानी एक तरह से कहा जाए तो 10 रुपए में पेट भर जाएगा।