अब बाजार में मिलेगी 'मोदी इडली' सिर्फ 10 रुपए में भर जाएगा आपका पेट, ये होगी इसकी खासियत


सेलम (तमिलडाडु). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत ही नहीं पूरे विश्‍व में है। जहां कोरोना वायरस संकट के दौरान वर्ल्ड लीडर्स  रेटिंग गिरी है वहीं मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इसी को देखते हुए अब तमिलनाडु में उनके नाम की इडली बेचने की तैयारी की जा रही है। इसे नाम दिया गया है 'मोदी इडली'। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 4:53 AM IST / Updated: Sep 01 2020, 10:26 AM IST
14
अब बाजार में मिलेगी 'मोदी इडली' सिर्फ 10 रुपए में भर जाएगा आपका पेट, ये होगी इसकी खासियत


बता दें कि यह पीएम मोदी के नाम की इडली तमिलनाडु के सेलम शहर में बेची जाएगी। शहर के करीब 20 से 25 दुकानों पर 'मोदी इडली' मिलेगी। इसके बाद पूरे शहर में पीएम नाम से इडली मिलने लगेगी।

24

सेलम शहर में जगह-जगह पीएम मोदी के नाम की इडली के इस तरह पोस्टर लगे हुए हैं। हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। बता दें कि मोदी नाम की यह इडली 10 रुपए में 4 पीस मिलेगी। वहीं साथ में एक कटोरी सांभर और चटनी भी दी जाएगी। यानी एक तरह से कहा जाए तो 10  रुपए में पेट भर जाएगा।

34

पीएम मोदी के नाम से सेलम में इडली बेचने का आइडिया राज्‍य के बीजेपी नेता महेश का है। उन्‍होंने ही शहर में इसके पोस्‍टर भी लगवाए हैं। सोशल मीडिया पर पीएम के साथ इडली का फोटो खूब वायरल हो रहा है।

44

बीजेपी नेता महेश का कहना है कि मोदी नाम की इस इडली की सबसे बड़ी खासियत इसका स्वादिष्ट होना। ताजी और शुद्ध सब्जी से सांभर तैयार किया जाएगा। यहां रोजाना करीब 40 हजार इडली बनाई जाएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos