पीएम मोदी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के पास आए और उससे बात की। पीएम ने उसका नाम के साथ पूछा कहां के हो आप, गार्ड ने अपना नाम रमेश और कहा सर मैं गोरखपुर से हूं। इसके बाद पीएम ने पूछा काम में मजा आ रहा हैस तो इस पर गार्ड बोला-आपने अपने आप को देश का चौकीदार बताकर हमारा गौरव बढ़ा दिया। इसी बात पर प्रधानमंत्री खिलखिलाकर हंस पड़े।