जब अस्पताल के गार्ड के पास पहुंचे मोदी, चौकीदार की बात पर खिलखिलाकर हंसे, शाबाशी देकर थपथपाई पीठ

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश). देश ने 21 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक उपलब्धिक हासिल कर ली। आज 100 करोड़वां कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया। इस अवसर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मौजूद रहे। उनकी मौजदूगी में ही 100 करोड़वां डोज वाराणसी के अरुण राय को लगाया गया। पीएम मोदी ने इसी बीच अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी की। लेकिन जैसी ही पीएम सिक्योरिटी गार्ड से बात करने के लिए उसके पास पहुंचे तो चौकीदार भावुक हो गया। गार्ड ने कुछ ऐसी बात कह दी की पीएम ने खिलखिलाकर हंस पड़े। साथ ही उसे शाबासी दी और पीठ थपथपाई...आइए जानते हैं आखिर गार्ड ने ऐसा क्या कुछ कहा...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2021 12:46 PM IST / Updated: Oct 21 2021, 06:53 PM IST
16
जब अस्पताल के गार्ड के पास पहुंचे मोदी, चौकीदार की बात पर खिलखिलाकर हंसे, शाबाशी देकर थपथपाई पीठ

पीएम मोदी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के पास आए और उससे बात की। पीएम ने उसका नाम के साथ पूछा कहां के हो आप, गार्ड ने अपना नाम रमेश और कहा सर मैं गोरखपुर से हूं। इसके बाद पीएम ने पूछा काम में मजा आ रहा हैस तो इस पर गार्ड बोला-आपने अपने आप को देश का चौकीदार बताकर हमारा गौरव बढ़ा दिया। इसी बात पर प्रधानमंत्री खिलखिलाकर हंस पड़े।

26

वहीं पीएम ने आरएमएल अस्पताल में मौजूद एक दिव्यांग बच्ची से भी मुलाकात की और उससे बात की। मोदी ने बच्ची से पूछा कि आप क्या करती हैं। इस पर दिव्यांग बच्ची ने जवाब देते हुए बताया कि वह गाना गाती है। बच्ची ने पीएम को अपना गाना भी सुनाया। इसके बाद बच्ची और उसकी मां के साथ पीएम ने फोटो भी खिंचवाई।
 

36

बता दें कि 100 करोड़ वां टीका लगवाने वाले दिव्यांग अरुण रॉय पीएम की संसदीय सीट बनारस के रहने वाले हैं। पीएम ने अरुण से बात की। अरुण ने बाद में मीडिया से बात करते  हुए बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी नहीं ले पाए
 

46

पीएम मोदी ने वैक्सीन का 100 करोड़वां डोज लगने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर से भी बात कीपीएम न उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही पीएम मोदी ने नर्स से पूछा कि उन्हें टीकाकरण के समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। 

56

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी ने आरएमएल अस्पताल के कर्मचारियों स बात की। साथ ही  स्वास्थ्य कर्मियों  ने कहा कि आज का दिन सौभाग्यशाली था कि पीएम नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई। वह एक आम आदमी की तह बात कर कर रहे थे।

66

सोशल मीडिया पर पीए मोदी की यह तस्वरी खूब वायरल हो रही है। जिसमें पीएम  राम मनोहर लोहिया अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को Thumbs Up दे रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos