PM मोदी के दिल के बेहद करीब हैं यह 20 तस्वीरें, खुद सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर..बचपन से अब तक..

अहमदाबाद (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए। उनकी पार्टी और समर्थक इसको उत्साह सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं।   इन 70 सालों में पीएम मोदी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। जिसमें उनकी कई उपलब्धियां और कई बार विवादों का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सबके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम होनो की बजाय बढ़ती ही चली जा रही है। इस अवसर पर हम आपको उनकी वह खास तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो पीएम मोदी के दिल के बेहद करीब हैं। इतना ही नहीं इनमें से कुछ तस्वीरों को वह खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी कर चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 6:42 AM IST / Updated: Sep 17 2020, 12:31 PM IST

120
PM मोदी के दिल के बेहद करीब हैं यह 20 तस्वीरें, खुद सोशल मीडिया पर कर चुके हैं शेयर..बचपन से अब तक..


गुजरात के मेहसाना जिले के छोटे से कस्बे वडनगर में 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र मोदी दामोदरदास मोदी और हीरा बाई की छह संतानों में से तीसरी संतान हैं। मोदी खुद कई बार बता चुके हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनके पिता स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बनी चाय की दुकान पर चाय बेचते थे।  मोदी भी इस चाय की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे। बताया जाता है कि मोदी ने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था और दो साल के लिए भारत भम्रण पर निकल गए। इसके बाद आरएसएस से जुड़ गए और प्रचारक बन गए। 1987 में वह बीजेपी में शामिल हो गए। कुछ ही समय बाद वह गुजरात के महामंत्री बना दिए गए। फिर पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने। फिर धीरे धीरे उनके काम और गुजरात के विकास की चर्चा पूरे देश में होने लगी। साल 2014 वह बीजेपी की तरफ से पीएम के दावेदार बने और लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। 

220

पीएम मोदी की बचपन की यह तस्वरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बता दें कि इस फोटो को मोदी ने खुद साल 2019 में ट्वीट की थी।

320


पीएम मोदी की यह तस्वीर 03 जून, 1978 की है जब नरेंद्र मोदी को संघ में और जिम्मेदारी मिली और वह वडोदरा में आरएसएस प्रचारक बनाए गए।

420


पीएम मोदी की यह तस्वीर 1973 की है, जब उनको सिद्धपुर में आयोजित एक विशाल सम्मेलन के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

520


पीएम मोदी की युवक अवस्था की यह फोटो, जब वह आरएसएस से जुड़ प्रचारक बने थे। 
 

620


पीएम मोदी युवा अवस्था में आरएसएस के एक समारोह में।
 

720


पीएम मोदी युवा अवस्था में एक सभा को संबोधित करते 

820


बता दें कि जब देश में आपातकाल चल रहा था तो उस वक्त वह गुजरात लोक संघर्ष समिति में काम करते थे।
 

920

जब वह गुजरात में बीजेपी से जुड़े थे उस वक्त की यह फोटो, एक बैठक करते हुए मोदी।

1020

एक पेड़ के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाते हुए पीएम मोदी।

1120

युव अवस्था के दौरान पीएम मोदी।

1220

पीएम मोदी की 8  साल की उम्र की यह तस्वीर जब वह अपने पिता के साथ चाय की दुकान पर उनका हाथ बंटाते थे। उसके बाद आरएसएस की स्थानीय युवा बैठकों में शामिल होते थे

1320

गुजरात में समुद्र किनारे बैठकर फोटो खिंचवाते हुए पीएम मोदी। यह फोटो उस वक्त ही जब उनको आरआरएस ने देश के प्रचारक की जिम्मेदारी दी थी।

1420

पीए मोदी की यह तस्वीर उस वक्त की है जब बीजेपी ने उनको राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पांच राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी।

1520

पीएम मोदी भारत भ्रमण के दौरान एक झरने के पास फोटो खिंचवाते हुए।

1620

बाजेपी में अहम जिम्मेदारी मिने पर मां ने तिलक लगाकर पीएम मोदी को देश सेवा करने का आर्शीवाद दिया था।

1720

युवा अवस्था में एक सभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

1820

अपने परिवार के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)

1920

अटल विहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी  के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

2020

यह तस्वीर साल 2014 की जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधान मंत्री बन संसद में पहंचे थे, तो भावुक हो गए और झुककर प्रणाम करने लगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos