गुजरात के मेहसाना जिले के छोटे से कस्बे वडनगर में 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र मोदी दामोदरदास मोदी और हीरा बाई की छह संतानों में से तीसरी संतान हैं। मोदी खुद कई बार बता चुके हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनके पिता स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बनी चाय की दुकान पर चाय बेचते थे। मोदी भी इस चाय की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे। बताया जाता है कि मोदी ने बचपन में ही अपना घर छोड़ दिया था और दो साल के लिए भारत भम्रण पर निकल गए। इसके बाद आरएसएस से जुड़ गए और प्रचारक बन गए। 1987 में वह बीजेपी में शामिल हो गए। कुछ ही समय बाद वह गुजरात के महामंत्री बना दिए गए। फिर पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने। फिर धीरे धीरे उनके काम और गुजरात के विकास की चर्चा पूरे देश में होने लगी। साल 2014 वह बीजेपी की तरफ से पीएम के दावेदार बने और लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।