मोदी की रैली में नारी शक्तिः किसी ने दिया आर्शीवाद तो किसी के आगे झुककर PM ने किया प्रणाम

बनासकांठ (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के दियोदर में पहुंचे। जहां उन्होंने 600 करोड़ रुपए से बनाया गया एक डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इसी दौरन पीएम ने दोनों परियोजनाओं का जिक्र करते उनसे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। मोदी की सभा में नारी शक्ति भी देखने को मिली। बता दें कि पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 10:34 AM IST

17
मोदी की रैली में नारी शक्तिः किसी ने दिया आर्शीवाद तो किसी के आगे झुककर PM ने किया प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनासकांठा में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में नारी शक्ति भी दिखाई दी। प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में महिलाएं यहां पहुंची हुई थीं। वह इतनी भीषण गर्मी होने के बाद भी पीएम का संबोधन बड़े ध्यान से सुनती रहीं। किसी ने महिला ने प्रधानमंत्री को आर्शीवाद दिया तो किसी के सामने खुद प्रधानमंत्री ने झुकर प्रणाण किया। 

27

पीएम मोदी ने अपने संबोंधन में महिलाओं को हिंदी में संबोधित करते हुए कहा- 'बाबा बने हैं तो हिंदी बोलना ही पड़ेगा।' प्रधानमंत्री यह बात सुनह रैली में मौजूद महिलाओं ने ठहाका लगा दिया। पीएम ने कहा-बनास डेयरी  यहां के किसानों और पशुपालकों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दे रही है।  इससे जिले के बहनों-माताओं की भी किस्मत बदल रही है।

37

प्रधानमंत्री मोदी ने बनासकांठा जिले की महिलाओं की तारीफ भी की। उन्होंने कहा-यहां की माताएं-बहनें को में झुककर प्रणाण करता हूं। वह अपनी संतान की तरह शुओं की देखभाल करती हैं। वह इनके प्रति इतनी समर्पित हैं कि अपने सगे-संबंधियों की शादी जैसे समारोह में तक नहीं जा पाती हैं।

47

बनासकांठा के बारे में जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा-जिले में बारिश कम होती है, लेकिन इसके बाद भी यहां के किसान भाई-बहन दिन रात मेहनत करके ज्यादा पैदावार करते हैं। वहीं यहां पर पालतू पशुओं की संख्या भी ज्यादा है। खेती के बाद किसाना की यहां दूसरी आय डेयरी है। इसलिए आज हमें इनकी मदद के लिए दूसरा डेयरी प्लांट तैयार कर दिया।

57

पीएम ने कहा- भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है।  देश को समर्पित किया। डेयरी कॉम्प्लेक्स एक ग्रीन जोन प्रोजेक्ट है। यहां से दूध और आलू के कई प्रोडक्टस् बनाए जाएंगे, जिन्हें विदेश में निर्यात भी किया जाएगा। ये प्लांट स्थानीय किसानों और आसपास के गांवों को आर्थिक रूप से मजबूती देंगे।

67

बनास डेयरी संकुल, Cheese और Whey प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं ही, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी उपयोग किया जा सकता है।

77

प्रधानमंत्री ने कहा-गुजरात आज सफलता और विकास की जिस ऊंचाई पर है, वो हर गुजराती को गर्व से भर देता है। इसका अनुभव मैंने कल गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र में भी किया। गुजरात के बच्चों के भविष्य को, हमारी आने वाली पीढ़ियों को संवारने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र एक बहुत ताकत बन रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos