बनासकांठ (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के दियोदर में पहुंचे। जहां उन्होंने 600 करोड़ रुपए से बनाया गया एक डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इसी दौरन पीएम ने दोनों परियोजनाओं का जिक्र करते उनसे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। मोदी की सभा में नारी शक्ति भी देखने को मिली। बता दें कि पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे हुए हैं।