प्रितेश के परिवार में बेटा-बेटी और पत्नी हैं। वे 2008 में पुलिस सर्विस में आए थे। अभी वे सरगासण में फ्लैट में रहते थे। बताते हैं कि 6-7 महीने पहले ही गांधीनगर सुरक्षा शाखा में तैनात हुए थे। वे 8 महीने पहले बायड में अपना मकान बेचकर गांधीनगर शिफ्ट हुए थे।
आगे पढ़ें...दोस्त को कॉल करके बताया कि पूरी फैमिली मरने जा रही है...और फिर घर में बिछ गईं 4 लाशें