पत्रकारों से बात करते हुए सोनल के पिता प्रहलाद मोदी ने कहा कि 'मेरी बेटी एक लोकतांत्रिक देश में रह रही है, वह एक स्वतंत्र वयस्क है। उसे लगा होगा कि उसके चाचा प्रधानमंत्री हैं और इसलिए उसे इसका फायदा मिलना चाहिए। सोनल को टिकट जब मिलना चाहिए तब वह पार्टी के सभी मापदंडों को पूरा करती हो। जैसे अन्य उम्मीदवार में योग्ता हो वैसी ही उसमे होना चाहिए। केवल इसलिए सोनल को टिकट नहीं देना चाहिए कि वह पीएम मोदी के भाई की बेटी है। उन्होंने कहा कि यह भाई-भतीजावाद का मामला नहीं है, मेरे परिवार ने अपने फायदे के लिए कभी नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।