अहमदबाद/पुणे. लॉकडाउन के चलते काम-धंधा बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे तीन परिवारों ने अपने बच्चों को मारने के बाद सुसाइड कर लिया। पुणे में कपल ने अपने दो बच्चों को मारने के बाद फांसी लगा ली। वहीं, अहमदाबाद में दो सगे भाइयों ने अपने-अपने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुद भी जान दे दी। पुणे के कपल ने दीवार पर लिखकर एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें आर्थिक तंगी की बात कही गई है। जबकि अहमदाबाद में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। लेकिन यह जरूर सामने आया है कि दोनों भाई आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे। पढ़िए दोनों घटनाओं के बारे में विस्तार से..