इतनी जोर से नाले से टकराया ट्रक कि सरिये केबिन तोड़कर ड्राइवर-क्लीनर को अपने साथ उड़ा ले गए

रामगढ़, झारखंड. गाड़ी चलाते वक्त जाने-अनजाने होने वालीं गलतियां जिंदगी पर भारी पड़ती हैं। यह हादसा भी यही दिखाता है। यह ट्रक सरायकेला से आ रहा था। ट्रक में सरिये लदे हुए थे। सोमवार को चुटूपालू घाटी पर ड्राइवर स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा। ट्रक वहां एक पुलिया से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक को इतना जोरदार झटका लगा कि उसमें लदे सरिये केबिन को तोड़कर आर-पार हो गए। वे अपने साथ ड्राइवर और क्लीनर को भी धकेलते हुए बाहर ले गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की सरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी। 'सेव लाइफ फाउंडेशन' के आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 10 सालों में 13 लाख 81 हजार 314 लोगों की मौत हुई। वहीं, 50 लाख 30 हजार 707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भारत में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है। इसके अलावा परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 4.5 लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। देखिए देश में हुए सड़क हादसों की कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 8:58 AM IST
15
इतनी जोर से नाले से टकराया ट्रक कि सरिये केबिन तोड़कर ड्राइवर-क्लीनर को अपने साथ उड़ा ले गए

झारखंड के रामगढ़ में हुए एक्सीडेंट की यह तस्वीर अलर्ट करती है। ट्रक ओवरलोड था। वहीं, ट्रक तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था।  आगे देखिए कुछ अन्य हादसों की तस्वीरें..

25

यह तस्वीर नवी मुंबई की है। 11 सितंबर, 2018 को यह कार ने दो अन्य गाड़ियों को उड़ाने के बाद पलट गई थी।

35

यह एक्सीडेंट 8 जुलाई, 2019 को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ था। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई थी।

45

यह तस्वीर 19 फरवरी को नई दिल्ली में स्पोर्ट्स कार के एक्सीडेंट की है। कार ने एक साइकिल वाले को टक्कर मारी थी। इसमें कार ड्राइवर की मौत हो गई थी।
 

55

यह तस्वीर पिछले साल 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुए एक्सीडेंट की है। इसमें दो कारें आपस में टकरा गई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos