पुणे, महाराष्ट्र. यह है सुनीता राय और उसका भाई प्रदीप। दोनों को पिंपरी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। इन बहन-भाई ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देखा। रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब लेकर ये यूट्यूब के जरिये नकली नोट छापने की ट्रेनिंग लेने लगे। फिर कुछ नोट छापे भी। यह और बात रही कि एक सब्जी विक्रेता को नकली नोट थमाने के बाद इनकी पोल खुल गई। बहन-भाई बंद कमरे में नकली नोट छापने का वीडियो देखा करते थे। महिला दो बच्चों की मां है। उसके पति को भी यह अब पता चला कि उसकी पत्नी बंद कमरे में क्या करती थी। यह मामला पिछले महीने सामने आया था। आगे पढ़िए... रात को साथियों के साथ मिलकर नकली नोट छापती थी यह महिला...