अकेले में मोबाइल पर सीक्रेट वीडियो देखने के चक्कर में बिगड़ गए ये भाई-बहन और दोस्त

राजकोट/ पुणे. सोशल मीडिया पर अच्छे-बुरे हर तरह के वीडियो वायरल होते हैं। यह व्यक्ति का नजरिया है कि वो क्या देखना चाहता है और किसे नजरअंदाज करना चाहता है। इस तस्वीर में बीच में बैठे दो दोस्त और ये भाई-बहन सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वीडियो देखकर ऐसे बिगड़े कि सलाखों के पीछे जाना पड़ा। पहले जानते हैं दो दोस्तों की कहानी। यह मामला राजकोट का है। यहां पुलिस ने आजी डैम के पास से मंगलवार शाम को एक युवक को देसी तमंचे के साथ पकड़ा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह तमंचा अपने दोस्त से खरीदा था। वो लोहे के कारखाने में हथियार बना रहा था। हथियार बनाना उसने सोशल मीडिया पर वायरल किसी वीडियो को देखकर सीखा था। जबकि ये भाई-बहन कुछ महीने पहले पुणे से पकड़े गए थे। ये नकली नोट छाप रहे थे। इन्होंने यूट्यूब से यह गोरखधंधा सीखा था। पढ़िए पूरी खबरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 12:16 PM IST / Updated: Dec 09 2020, 05:50 PM IST
15
अकेले में मोबाइल पर सीक्रेट वीडियो देखने के चक्कर में बिगड़ गए ये भाई-बहन और दोस्त

वीडियो देखकर तमंचा बनाना सीखा
तस्वीर में बीच में दिखाई दे रहे आरोपियों ने वीडियो देखकर तमंचा बनाना सीखा था। राजकोट पुलिस ने राजेश आंकोलिया को तमंचे के साथ पकड़ा था। उसने यह तमंचा अपने दोस्त नवीन दादोरिया से खरीदा था। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

25

नवीन के पास से पुलिस को एक डायरी मिली। इसमें उसने लिखा था कि वो एक खोज करने जा रहा है। अगर सफल रहा, तो सारी तकलीफें दूर हो जाएंगी। मालूम चला कि यह खोज लोहे के कारखाने में तमंचा बनाने की थी। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...

35

राजकोट पुलिस ने नवीन के लोहे के कारखाने में छापा मारकर देसी तमंचे बरामद किए। आगे पढ़िए...बंद कमरे में यूट्यूब देखा करते थे बहन-भाई, जीजा को जब पता चला..तो पैरों तले से जमीन खिसक गई

45

पुणे, महाराष्ट्र. यह है सुनीता राय और उसका भाई प्रदीप। दोनों को पिंपरी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। इन बहन-भाई ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देखा। रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब लेकर ये यूट्यूब के जरिये नकली नोट छापने की ट्रेनिंग लेने लगे। फिर कुछ नोट छापे भी। यह और बात रही कि एक सब्जी विक्रेता को नकली नोट थमाने के बाद इनकी पोल खुल गई। बहन-भाई बंद कमरे में नकली नोट छापने का वीडियो देखा करते थे। महिला दो बच्चों की मां है। उसके पति को भी यह अब पता चला कि उसकी पत्नी बंद कमरे में क्या करती थी। यह मामला पिछले महीने सामने आया था। आगे पढ़िए... रात को साथियों के साथ मिलकर नकली नोट छापती थी यह महिला...

55

फेक करेंसी का यह मामला जुलाई में हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली कस्बे में सामने आया था। पुलिस के अनुसार पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला आरोपी रविंदर सिंह उर्फ बब्बी और गगनदीप सिंह कलर प्रिंटर लेकर चौहान नगर मोहल्ला स्थित रेखा रानी पत्नी तरुन कुमार के घर पहुंचे थे। इन्होंने वीडियो के जरिये नकली नोट बनाना सीखा था। यह और बात है कि इससे पहले कि वो लंबा हाथ मारते, पुलिस ने दबोच लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos