राजकोट/ पुणे. सोशल मीडिया पर अच्छे-बुरे हर तरह के वीडियो वायरल होते हैं। यह व्यक्ति का नजरिया है कि वो क्या देखना चाहता है और किसे नजरअंदाज करना चाहता है। इस तस्वीर में बीच में बैठे दो दोस्त और ये भाई-बहन सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वीडियो देखकर ऐसे बिगड़े कि सलाखों के पीछे जाना पड़ा। पहले जानते हैं दो दोस्तों की कहानी। यह मामला राजकोट का है। यहां पुलिस ने आजी डैम के पास से मंगलवार शाम को एक युवक को देसी तमंचे के साथ पकड़ा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह तमंचा अपने दोस्त से खरीदा था। वो लोहे के कारखाने में हथियार बना रहा था। हथियार बनाना उसने सोशल मीडिया पर वायरल किसी वीडियो को देखकर सीखा था। जबकि ये भाई-बहन कुछ महीने पहले पुणे से पकड़े गए थे। ये नकली नोट छाप रहे थे। इन्होंने यूट्यूब से यह गोरखधंधा सीखा था। पढ़िए पूरी खबरें...