आरोपी नरेंद्र पर शक होने पर दुर्गा प्रसाद हीरालाल के घर पहुंचे, तो ताला देखकर माथा ठनका। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। आरोपी ने बताया कि घटनावाले दिन वो ससुराल गया था। तब सास और एक साली दूध लेने गए थे। यहां उसका ससुर से झगड़ा हो गया। उसने ससुर एक साली को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। जब सास और दूसरी साली लौटे, तो उनकी भी जान ले ली।