जानकी शाह ने यह वीडियो एक गाड़ी में बैठकर बनाया। वो हंसते हुए जहां-जहां से गुजरती..वहां के बारे में बताती जा रही थी। जैसे- यह शनिदेव का मंदिर है..यह वस्त्रापुर पुलिस चौकी है। वीडियो का आखिरी पड़ाव गोयल इंटरसिटी फ्लैट के पास था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस इस फ्लैट में पहुंची और महिला को अरेस्ट कर लिया। यह वीडियो 30 अप्रैल को बनाया गया था। जानकी उस दिन काकानगर गई थी।
आगे देखें लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति दिखातीं कुछ तस्वीरें...