छलांग मारकर बाघिन ने यूं दबोच ली मवेशी की गर्दन, नहीं दिया भागने का मौका, सामने आई जबर्दस्त तस्वीर

Published : Aug 31, 2020, 11:12 AM IST

नैनीताल, उत्तराखंड. मवेशी का शिकार करती बाघिन की यह दुर्लभ तस्वीर हाल में सामने आई है। इसे उत्तराखंड के जानेमाने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने खींचा है। यह बाघिन रामनगर में गांवों के आसपास अपने शावकों के साथ घूमती देखी जा रही है। इससे गांववालों में डर बना हुआ है। यह और बात है कि उसने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है। मामला टेड़ा गांव का है। यह बाघिन पहले भी गांव में आकर मवेशी का शिकार करते देखी गई थी। ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में  रविवार को देखने को मिला। पढ़िए आगे की कहानी...

PREV
16
छलांग मारकर बाघिन ने यूं दबोच ली मवेशी की गर्दन, नहीं दिया भागने का मौका, सामने आई जबर्दस्त तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बाघिन ने मवेशी की गर्दन दबोचकर उसे पटक लिया। यह घटना कैप्चर करते समय फोटोग्राफर दीप रजवार काफी रोमांचित दिखे।

26

ऐसी दुर्लभ तस्वीरें खींचना आसान नहीं होता। इसमें जानवर द्वारा हमला करने की आशंका भी बनी रहती है। फिलहाल, बाघिन के गांव के आसपास देखे जाने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है।

36

रामनगर के रहने वाले दीप रजवार को 2011 में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक लगा था। तब से अब तक वे कई दुर्लभ फोटोज खींच चुके हैं।

46

दीप के खींचे गए फोटोज नेशनल ज्योग्राफिक, सेंचुरी एशिया, बियांड विजन, निकॉन इंडिया जैसे लोकप्रिय ब्रांड का हिस्सा बन चुके हैं।

56

दीप के खींचे गए फोटोज की कई प्रदर्शनियां लग चुकी हैं।

66

दीप रजवार द्वारा खींचा गया एक शानदार फोटो।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories