दरअसल, यह सूरत के विधायक वीडी झालावडिया हैं। जो सरथाणा इलाके के एक आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था। इसी दौरान विधायक जी नर्स से सिरिंज ली और उसमें इंजेक्शन से दवा भरकर स्लाइन में डालकर मरीज को खुद ही देने लगे।