इस बिजनेसमैन को देखते ही दुल्हनों की आंखों में आ जाते हैं आंसू, किसी मसीहा से नहीं है कम...

Published : Dec 23, 2019, 01:12 PM ISTUpdated : Dec 23, 2019, 01:13 PM IST

सूरत (गुजरात). समाज में ऐसे बहुत ही कम लोग देखने को मिलते हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं। हम आपको ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनाथ लड़कियों की शादियां कराता है। इस शख्स का नाम है महेशभाई सवाणी जिन्होंने लखाणी परिवार के साथ मिलकर 135 लड़कियों का सामूहिक विवाह कर कन्यादान किया। महेशभाई ने बताया कि विवाह में नववधुओं के बीच लकी ड्रॉ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जीतने वाली 10 जोड़ियों को सिंगापुर और मलेशिया का टूर कराया जाएगा।

PREV
15
इस बिजनेसमैन को देखते ही दुल्हनों की आंखों में आ जाते हैं आंसू, किसी मसीहा से नहीं है कम...
महेशभाई सवाणी हीरे के कारोबारी हैं, जो गुजरात के पीपी सवाणी ग्रुप के मालिक हैं। महेश भाई ने साल 2012 से अनाथ बेटियों की शादी करने की पहल की थी। जिसको वो हर साल करते आ रहे हैं। इस साल उनका यह आठवां समारोह है जिसमें उन्होंने 135 लड़कियों का सामूहिक विवाव किया है।
25
महेशभाई सवाणी हीरे के कारोबारी हैं, जो गुजरात के पीपी सवाणी ग्रुप के मालिक हैं। महेश भाई ने साल 2012 से अनाथ बेटियों की शादी करने की पहल की थी। जिसको वो हर साल करते आ रहे हैं। इस साल उनका यह आठवां समारोह है जिसमें उन्होंने 135 लड़कियों का सामूहिक विवाव किया है।
35
बिजनेसमैन महेश भाई का मानना है कि मैं अनाथ बेटियों को यह अहसास नहीं होने देता हूं कि उनके पिता नहीं है। वह अपने आपको अकेला न समझे, इसलिए मैं उनका पिता बनकर यह कन्यादान करता हूं।
45
उनके इस शादी समारोह की सबसे बड़ी खासियत ये होति है कि वह हिंदू से लेकर मुस्लिम-ईसाई तक की लड़कियों की शादी या निकाह उनकी रीति रिवाज के अनुसार कराते हैं। इसके लिए वह धर्म के हिसाब से दुल्हन का जोड़ा और खुद के लिए ड्रेस तैयार कराते हैं।
55
महेश भाई ने दो साल पहले यानि 2017 में 10 जोड़ों को सिंगापुर-मलेशिया हनीमून पर भी भेजा था। वहीं 100 से ज्यादा कपल को कुल्लू-मनाली भेजा था। इसके साथ ही 30 कपल को हेलिकॉप्टर से गुजरात दर्शन कराया था।

Recommended Stories