एयर होस्टेस बहू और सास सोती थीं एक कमरे में, ससुर को अवैध संबंध का शक..फिर यूं खत्म कर दी कहानी

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहले देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी और एयरहोस्टेस बहू को दर्दनाक तरके से मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि आरोपी दोनों के चरित्र पर शक करता था। उसको लगता था कि महिलाओं में अवैध संबंध हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 7:53 AM IST / Updated: Dec 07 2019, 01:37 PM IST
14
एयर होस्टेस बहू और सास सोती थीं एक कमरे में, ससुर को अवैध संबंध का शक..फिर यूं खत्म कर दी कहानी
बता दें कि आरोपी एक निजी स्कूल से रिटायर्ड था जबकि उसकी पत्नी स्नेहलता दिल्ली डीटीसी से सेवानिवृत्त हुई थी। वहीं बहू पज्ञा चौधरी ने कुछ दिन पहले एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर घर पर रहने लगी थी। जबकि उसका बड़ा बेटा गौरब सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो सिंगापुर में जॉब करता है। वहीं आरोपी का छोटा बेटा भी इंजीनियर है।
24
दरअसल, इस खौफनाक वारदात को एक बुजुर्ग युवक और शिक्षक सतीश चौधरी ने शुक्रवार तड़के एक अंजाम दिया है। आरोपी ने सास-बहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मारडाला। क्योंकि उसको लगता था दोनों महिलाओं में अवैध संबंध है। दोनों लेडीज एक ही कमरे में सोती थीं। इसलिए उसको शक था।
34
आरोपी सतीश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसको हत्या करने के बाद कोई पछतावा नहीं है। उसने जो किया वो सही था। दोनों दिल्ली से घर शिफ्ट कर शुक्रवार को ही गुरुग्राम जाने वाले थीं, जिसके चलते मैं परेशान था। उसे लगता था कि गुरुग्राम में वह उन पर नजर नहीं रख सकेगा और दोनों अपनी मनमानी करेंगी, जिससे उसकी बेइज्जती होगी।
44
आरोपी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- चार में अपनी पत्नी स्नेहलता और बहू प्रज्ञा चौधरी व 4 साल की पोती आरोही और एक साल का पोता आर्यन के साथ रहता था। जबकि उसके दोनों बेटे नौकरी के चलते बाहर रहते थे। घटना वाले दिन छोटा बेटा सोरभ दिल्ली आया हुआ था। उसने पुलिस को बताया, ड्राइंग रूम में सो रहा था। मां की नींद सुनक उसकी नींद खुल गई। मां चीख रहीं थी, वह बोली जाओं बहू को बचा लो, नहीं तो वह मर जाएगी। जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो पिता के हाथ में चाकू था और प्रज्ञा खून से लतपथ जमीन पर पड़ी थीं। मैंने किसी तरह बाप को धक्का देकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos