Published : Apr 16, 2020, 07:57 PM ISTUpdated : Apr 16, 2020, 08:00 PM IST
दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन तक बढ़ा दिया है। अच्छी बात यह है कि महामारी के खिलाफ इस जंग में हर उम्र के लोग अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं। कई सीनियर सिटिजन भी इसमें पीछे नहीं हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं 74 वर्षीय बुजुर्ग योग राज मांगे, जिनके जज्बे को खुद पीएम मोदी ने सलाम करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।
दरअसल, योग राज मांगे जम्मू एण्ड कश्मीर के रहन वाले हैं। वह इस संकट की घड़ी में अपनी पेंशन के बचे पैसों से मास्क बनाकर लोगों को बांट रहे हैं। वो अब तक 6 हजार से ज्यादा बांट चुके हैं।
24
इतना ही नहीं 74 साल की उम्र में योग राज मांगे खुद सिलाई मशीन से इन मास्क को तैयार करते हैं। इसके अलावा वह लोगों तक बांटने के लिए भी खुद ही जाते हैं।
34
बुजुर्ग योग राज मांगे का मास्क बनाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को पीआईबी ने 15 अप्रैल को शेयर किया है।
44
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्विटर पर बुजुर्ग योग राज मांगे का वीडियो शेयर कर उनके जज्बे को सलाम किया है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.