भाजपा विधायक को रोका
नीरज कठैत ने रविवार को रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को मसूरी में रोका। विधायक के साथ उनका परिवार भी था। विधायक ने मास्क नहीं लगाया था जिस कारण से नीरज ने उनका चालान काठ दिया। चालान कटने से विधायक काफी नाराज हुए और उन्होंने जुर्माने के पैसे फेंककर दिए।