दिल्ली. कोरोना काल में हजारों लोगों के बिजनेस डूब गए। लोग काम-धंधा बंद होने से रोजी-रोटी को परेशान हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने ऐसे कठिन समय में भी अपना धैर्य नहीं खोया। अपने हुनर और आइडियाज के बूते मिसाल कायम की। पिछले दिनों एक खबर मीडिया की चर्चा में रही कि जब कोरोना में अच्छे-खासों का कारोबार डूब गया, मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 (Hurun India Rich list) के अनुसार अंबानी के अलावा और भी कई बिजनेसमैन इस दौर में भी सफल रहे। ऐसा ही एक उदाहरण बनीं 26 साल की वंशिका चौधरी। पेशे से फैशन डिजाइनर वंशिका 'कन्या' नाम का ब्रांड चलाती हैं। कोरोना काल में उन्होंने 200 से ज्यादा अस्पतालों को 6 लाख से अधिक पीपीई किट(Personal Protective Equipment kit) बेचीं। उनकी कंपनी इतने ही होटल्स, स्कूल और रेस्टोरेंट्स को यूनिफॉर्म बनाकर देती है। इस तरह उनकी कंपनी का सालाना टर्न ओवर करीब 5 करोड़ रुपए है। यानी कोरोना काल में भी उनकी कंपनी ने अच्छी कमाई की। पढ़िए वंशिका की सक्सेस कहानी...