लॉकडाउन के चलते काम-धंधा बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे तीन परिवारों ने अपने बच्चों को मारने के बाद सुसाइड कर लिया। ऊपरवाली तस्वीर पुणे की फैमिली की है। इस कपल ने अपने दो मासूमों की हत्या के बाद सुसाइड कर लिया। नीचे तस्वीर में दिखाई दे रहे 4 बच्चे अहमदाबाद के दो परिवारों के हैं। इनके नाम कीर्ति, मयूर, ध्रुव और सानवी हैं। इन सभी की उम्र 7 से 12 साल की थी। इनके और दोनों के पिता के शव घर में मिले थे। आगे पढ़िए अहमदाबाद में क्या हुआ था...