हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बचा। वो मामूली घायल हुआ। जिस कार को फॉरच्यूनर ने टक्कर मारी, उसमें बैठे सज्जन सिहं चौहाण (21), वीपी चौहाण (22) व हितेंद्र सिहं चौहाण (21) की मौत हो गई। तीनों करजा रामपुरा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के चचेरे भाई थे। आगे पढ़ें-चलती बस में घुसा 80 फीट का पाइप, अलग हो हुई महिला की गर्दन, फटा युवक का सिर, दोनों की मौत