जानिए कौन हैं ये महिला IAS जो PM मोदी की टीम में बनीं सेक्रेटरी, जूनियर IPS दोस्त से की है लव मैरिज

Published : Sep 13, 2020, 11:37 AM ISTUpdated : Sep 13, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में तीन आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने तीनों की नियुक्ति पर मुहर लगाई। इन तीन अफसरों में उत्तराखंड के डीएम मंगेश घिल्डियाल, मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रघुराज राजेंद्रन और आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी आम्रपाली काटा (ias amrapali kata) का नाम शामिल है। बता दें कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) हैं जबकि गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) इसके सदस्य हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये महिला IAS अफसर आम्रपाली काटा...

PREV
16
जानिए कौन हैं ये महिला IAS जो PM मोदी की टीम में बनीं सेक्रेटरी, जूनियर IPS दोस्त से की  है लव मैरिज

आम्रपाली काटा आंध्र प्रदेश कैडर के 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें पीएमओ में डेप्युटी सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले मंत्रिमंडलीय सचिवालय में उप सचिव थीं।आम्रपाली मूलत: विशाखपट्टणम की रहने वाली हैं।

26

IAS अफसर आम्रपाली काटा दो साल पहले अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने अपने जनियर दोस्त जम्मू-कश्मीर कैडर 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी समीर शर्मा से अफेयर चलने चलने के बाद 21 फरवरी साल 2018 में लव मैरेज की  है। इस शादी में दोनों कुछ गिने चुने लोग ही शामिल हुए थे, जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे।
 

36


आम्रपाली काटा की पहली नियुक्ति  तेलंगाना के वारंगल शहरी जिले में हुई थी। वह अपने जिले की पहली महिला IAS अधिकारी हैं, आम्रपाली को एक ऊर्जावान और युवा IAS अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

46


बता दें कि आम्रपाली का जन्म आंध्र प्रदेश के नरसापुरम शहर में  4 नवंबर 1982 हुआ था।  उन्होंने अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई यहीं से की है। इसके बाद आम्रपाली ने मद्रास से सिविल में IIT बीटेक पूरा किया है। फिर वह पीजी डिप्लोमा करने के लिए आईआईएम बैंगलोर चलीं गईं। इस दौरान उनको कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफर भी आए। लेकिन उन्होंने कहीं जॉब नहीं किया और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गईं। फिर साल 2010 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया और39 वीं रैंक हासिल की।

56

आम्रपाली की सबसे पहली नियुक्ति आंध्र प्रदेश में जूनियर रिलेशनशिप बैंकर के रूप में की। बाद में वह विकाराबाद जिले में सब-कलेक्टर बन गईं। उसके बाद, उन्हें 2014 में महिला और बाल कल्याण विभाग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। 2016 में, वह वारंगल शहरी जिले के जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट बन गए। फिर वह सैंट्रल मंत्रिमंडलीय सचिवालय में उप सचिव पर सेवाएं देने लगीं और अब उनको  पीएमओ में डेप्युटी सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है

66

साल 2018 में अपनी शादी के दौरान पति और आईपीएस अफसर के साथ आईएएस अधिकारी आम्रपाली काटा।

Recommended Stories