महिला ने रोते हुए मीडिया को बताई दर्दभरी कहानी
पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपनी दर्दभरी कहानी बयां की। महिला ने कहा कि उसका निकाह आज से 24 साल पहले हुआ था। शादी के कुछ समय के बाद से ही उनके पति ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी थी। जिसे मैं सब चुपचाप सहन करती रही, इस बीच 19 दिसंबर, 2020 को उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और उनपर अत्याचार किया। इससे दुखी होकर में कुछ दिनों के लिए दिल्ली रहने के लिए चली गई। लेकिन जब लौटकर आई तो उन्होंने घर के अंदर किसी अन्य महिला को देखा। जब पीड़िता ने इस बारे में पूछा तो उसके साथ पहले जमकर मारपीट की फिर गलत व्यवहार करते हुए गाली ग्लौज करने लगा। साथ ही तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।