रात को सुकून से सोया था परिवार, सुबह आंख खुली तो चारों तरफ पानी ही पानी, बोले-जिंदा नहीं रह पाएंगे


हरिद्वार ( उत्तराखंड). देवभूमि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, शुक्रवार देर रात हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई घरों में पानी भर गया है। घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान हो गया है। लोगों का कहना है कि हम रात को सुकून की नींद सोए हुए थे। जब सुबह नींद खुली तो पलंग के चारों और पानी ही पानी भरा हुआ था। घर का सामान तैरता दिख रहा था।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2020 9:32 AM IST
16
रात को सुकून से सोया था परिवार, सुबह आंख खुली तो चारों तरफ पानी ही पानी, बोले-जिंदा नहीं रह पाएंगे

दरअसल, हरिद्वार जनपद के निचले इलाकों में दो से ढाई फीट तक पानी जमा हुआ है। लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं तेज बारिश की वजह से कई मवेशी भी  बह गए हैं। जिस तरह से पानी बरस रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात इतनी तेज बारिश थी कि लगता है था कि वह बच नहीं पाएंगे

26


उत्तरी हरिद्वार और रानीपुर मोड़ के पास के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। 

36


इतना ही नहीं यहां तेज बारिश से औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्टरियों में पानी घुस गया है, फैक्टरियां मलबे से पट गईं।

46


शुक्रवार देर रात मूसलाधार बारिश के दौरान कई घरों में दो फीट तक पानी भर गया। लोग बर्तनों से पानी को निकालते हुए।

56


हरिद्वार जनपद में पांच अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 51 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई है।

66

अपने घर के बाहर लोग पानी को निकालते हुए नजर आए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos