एक बार तो IAS अफसर मंगेश ने अपनी ड्यूटी की सीमाओं से परे जाकर एक ऐसा काम किया था कि जिससे वह रातोंरात अखबारों की सुर्खियों में आ गए थे। 3 साल पहले जब वह रुद्रप्रयाग के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में चेकिंग करने गए थे, तो उनको पता चला कि स्कूल में साइंस का कोई टीचर ही नहीं है। तो उन्होंने अपनी पत्नी ऊषा से वहां छात्राओं को शिक्षक की तैनाती होने तक बिना वेतन के पढ़ाने को कहा, पत्नी भी मान गईं और स्कूल की छात्राओं को पढ़ाने लगीं।