बादल फटने की वजह से हालात इतने खराब हैं कि बंगापानी तहसील के धामीगांव में 2 दर्जन से अधिक घर पूरी तरह टूट गए। 47 पालतू जानवर मलबे में जिंदा दफन होने की खबर है। आपदा की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मलबे में दबे मृतक मां-बेटे और जानवरों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय विशना देवी और उसके बेटे जवाहर सिंह के रूप में हुई।