देहरादून (उत्तराखंड). देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर बादल कुदरत अपना कहर बरपाने लगी है। जहां बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। देहरादून से लेकर देवप्रयाग तक जगह-जगह मलबा और कीचड़ नजर आ रहा है। कई रिहायशी इलाकों में पहाड़ से टूटकर चट्टाने लोगों के घरों पर जा गिरीं। वहीं कई दुकानें भी इस तबाही में ध्वस्त हो गई हैं। गनीमत रहीं कि इस तबाही में किसी की जान नहीं गई। पढ़िए कैसे तबाही के चलचे पूरी रात नहीं सो सके लोग...