देहरादून. उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार हो हुई तबाही से तपोवन टनल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें पिछले तीन दिन से जारी है। NTPC की इस सुरंग से 35 लोगों को निकाल लिया गया है। इस सैलाब में कई लोग बह गए, जिनमें से 18 के शव बरामद कर लिए गए हैं और 200 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। इस त्रासदी में सबसे ज्यादा नुकसान यहां के रैणी गांव को हुआ है। जहां के लोग अभी भी लापता हैं, गांववालों में इस कदर खौफ है कि वह जंगल में रात बिता रहे हैं। उनको डर सता रहा है कि कहीं एक बार फिर कुदरत अपना कहर नहीं बरपा दे।