क्या कर रही है ममता बनर्जी की पुलिस? लॉकडाउन है, लेकिन ये सब देखकर नहीं होता यकीन

कोलकाता. कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक इस महामारी के 7600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 249 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी कुछ जगहों पर लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और मौत को दावत देने का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है, पर यहां कई लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यहां की सड़कों में अभी भी भीड़ दिखाई दे रही है, जिसके जरिए कोरोना तेजी से पूरे देश में फैल सकता है और अगर ऐसा होता है तो यह सरकार के लिए नई चुनौती लेकर आएगा। यहां की सड़कों में दिख रही भीड़ प्रशासन और पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े करती है, जो लोगों को घरों के अंदर नहीं रख पा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 5:36 AM IST

110
क्या कर रही है ममता बनर्जी की पुलिस? लॉकडाउन है, लेकिन ये सब देखकर नहीं होता यकीन
यह नजारा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार का है, जहां लोग आम दिनों की तरह सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसी लापरवाही से भारत में भी अमेरिका जैसे हालात बन सकते हैं।
210
पश्चिमबंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां लॉकडाउन का उल्लंघन होता रहा है।
310
पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 116 पहुंच चुकी है, पर अभी भी लोग यहां सुधरने को तैयार नहीं हैं।
410
यहां प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन कराने में सख्ती नहीं दिखा रहा है और लोग आसानी से सड़कों पर घूम रहे हैं।
510
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हजार के पार जा चुकी है। इसके बाद भी पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है।
610
कोरोना वायरस का इलाज अभी तक खोजा नहीं गया है और इसके संक्रमण को रोकना ही इससे बचाव का एकमात्र तरीका है।
710
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल से प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी, जब गरीब परिवारों के राशन कार्ड गांव के मुखिया के पास गिरवी पाए गए थे। यह प्रथा वहां सालों से चली आ रही थी।
810
देश में जिन राज्यों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहां सड़कों पर पुलिस के अलावा कोई आम इंसान नजर नहीं आ रहा है।
910
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के समय भी सड़कों पर कोई पुलिस नहीं दिख रही है और लोग बिना किसी चिंता के सड़कों पर घूम रहे हैं।
1010
पश्चिम बंगाल की सरकार इससे पहले भी नागरिकता कानून के मुद्दे पर सरकार का विरोध कर चुकी है, पर इस महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को साथ आने की जरूरत है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos