कोलकाता. कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक इस महामारी के 7600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 249 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी कुछ जगहों पर लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और मौत को दावत देने का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है, पर यहां कई लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यहां की सड़कों में अभी भी भीड़ दिखाई दे रही है, जिसके जरिए कोरोना तेजी से पूरे देश में फैल सकता है और अगर ऐसा होता है तो यह सरकार के लिए नई चुनौती लेकर आएगा। यहां की सड़कों में दिख रही भीड़ प्रशासन और पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े करती है, जो लोगों को घरों के अंदर नहीं रख पा रहे हैं।