जिंदगीभर फ्लाइट में फ्री सफर करेगा ये बच्चा, प्लेन में ही जश्न..देखिए हवा में नई जिंदगी की तस्वीरें

बेंगलुरु. अगर किसी को पूरी जिंदगी  फ्लाइट में सफर करने के टिकट मिल जाएं तो सोचो वह कितना खुश होगा। ऐसा ही एक दिलचस्प और अनोखा मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो के प्लेन में यानि हवा में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस खुशी विमान कंपनी ने ने बच्चे की जिंदगीभर के फ्री फ्लाइट टिकट का ऐलान कर दिया। वह अपनी पूरी लाइफ में फ्री फ्लाइट्स का मजा उठाएगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 6:09 AM IST / Updated: Oct 08 2020, 12:08 PM IST
15
जिंदगीभर फ्लाइट में फ्री सफर करेगा ये बच्चा, प्लेन में ही जश्न..देखिए हवा में नई जिंदगी की तस्वीरें


दरअसल बुधवार शाम दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार एक महिला ने 7:40 बजे एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि नवजात प्रीमेच्योर है। इसके बाद इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। यह खबर सुनते ही प्लेन के स्टाफ और यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
 

25

बता दें कि  एयरलाइन्स की ट्रेंड क्रू मेम्बर्स ने डिलीवरी करवाई। जैसे ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड हुई तो कंपनी के स्टाफ ने बच्चे और उसकी मां को बधाई के साथ तोहफा भी दिया। 

35

अभी तक कई ऐसे खबरें सुनने में मिली हैं जहां किसी महिला ने प्लेन में बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन ऐसा पहली बार  हुआ जब किसी कंपनी ने उस बच्चे को ऐसा तोहफा या ऐलान किया हो जिसमें वह जिंदगीभर मुफ्त में यात्रा कर सकेगा।

45


सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म के बाद की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें एयरलाइन्स की ट्रेंड क्रू मेम्बर्स यात्रियों के साथ जश्न मनाते देखे गए।

55

बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर एयरलाइन्स की क्रू मेम्बर्स और इंडिगो स्टाफ ने बच्चे का कुछ इस तरह वेकलम किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos