एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि 17 साल की उम्र में मेरी एक दिन तबीयत खराब हो गई, तो डॉक्टर के पास गया तो उसने मेरी हालत देखकर मुझे एक एनजीओ (सलाम बालक) के बारे में बताया। जो बच्चों की मदद करता है, फिर में वहां पहुंचा तो मेरी जिंदगी ही बदल गई। तीनों टाइम खाना और पहने के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े मिले। वहां से मैंने आगे की पढ़ाई की। एक जब मैं 18 साल का हुआ, तो NGO ने मुझे एक कैमरा दिया और एक फोटोग्राफर के पास इंटर्नशिप पर काम सीखने को कहा। वहां से मेरा करियर शुरु हुआ और दिल्ली में टूरिस्टों की फोटोग्रॉफी करने लगा।